गोमो : अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने को लेकर बुधवार को हजारों की संख्या में कुडमी समाज के लोग गोमो जंक्शन पहुंच कर “रेल रोका डहर छेंका” आंदोलन को सफल बनाया. कुडमी समाज के हजारों लोग तोपचांची थाना क्षेत्र के भुंइया चितरो में सुबह से जुटान शुरू हुआ. जिसके बाद एक विशाल जुलूस गोमो जंक्शन की ओर बढ़ा. खेशमी के रेलवे ओवरब्रिज के सामने पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन भीड़ के आगे पुलिस ने हाथ खड़े कर दिये. जुलूस को गोमो के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गुरूद्वारा के सामने फिर से रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन यहां भी पुलिस पस्त हो गई. गोमो जंक्शन मे जाने के दरमियान आंदोलनकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच धक्का -मुक्की भी हुआ हालांकि पुलिस प्रशासन को पस्त करके आंदोलन कारी गोमो जंक्शन मे लगे बेरिकेडिंग को तोड कर प्रवेश किया. गोमो स्टेशन में प्लेटफार्म संख्या 2, 3 और 4 में प्रदर्शनकारी बैठ कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गोमो बरवाडीह डेहरी स्पेशल सवारी ट्रेन के आगे पटरी पर बैठ गए. गोमो जंक्शन ट्रैक पर झूमर आंदोलनकारी गोमो जंक्शन के प्लेटफार्म पर ढोल , नागड़ा, मांदर इत्यादि लेकर पहुंचे. प्लेटफार्म पर आंदोलनकारी नाच वाद्य यंत्र के साथ झूमर करते हुए नजर आए. प्लेटफार्म पर आंदोलनकारियों ने पारम्परिक गीत में नृत्य करते दिखे.आंदोलन में शामिल कुडमी समाज के कुछ आंदोलनकारी अपने हाथ में पारम्परिक हथियार लेकर आंदोलन में आए.टाइगर अजीत महतो ने कहा कि आंदोलन में केस से नहीं डरते हैं पुलिस प्रशासन की संख्या बल अधिक है परंतु हम अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं यह आंदोलन अनिश्चितकालीन आंदोलन है जब तक हमारी वार्ता केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के लोगो से नहीं हो जाती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। मामले की जानकारी देते हुए अपर जिला दंडाधिकारी धनबाद ने कहा कि कुड़मी समाज के लोगों द्वारा अनुसूचित जनजाति में शामिल होने व अन्य मांगों को लेकर रेल चक्का जाम किया गया था। कुड़मी समाज के नेता अजीत महतो, मंटू महतो, हलधार महतो के साथ वार्ता हुआ जिसमे यह तय किया गया की आगामी 25 सितंबर को मुख्य सचिव झारखंड सरकार द्वारा बैठक होगा। बैठक के दौरान निदेशक टी आर आई रांची उपस्थित होंगे। बैठक में बाद अजीत महतो व मंटू महतो ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आंदोलन समाप्ति की अपील के बाद आंदोलनकारी स्टेशन खाली कर दिए।
Related posts
-
गोमो लोको बाजार में मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया।
गोमो। टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत की खुशी में लोको बाजार... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ ने ब्लॉक के कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में... -
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का...