बसंतराय
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रखंड मुख्यालय के थाना क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग की टीम द्वारा समय-समय पर वाहन जांच एवं बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दौरान जो भी वाहन पकड़े जाते हैं नियम संगत सभी का चालान काटा जाता है। फिर चाहे वह गरीब हो, अमीर हो, किस हालत में हो कुछ नहीं देखा जाता और अर्थदंड के तौर पर चालान काटा जाता है जिसके लिए कुछ लोग कर्ज लेकर भी चालान का पैसा देकर चालान कटवाते हैं। इस मुद्दे पर भावी जिला परिषद प्रत्याशी नसीम भैसानी, अरविंद पासवान इत्यादि दर्जनों ग्रामीण ने परिवहन विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठाया है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बसंतराय थाना क्षेत्र में सुबह से शाम तक लगभग सैकड़ो मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में थाना के सामने से अवैध बालू लोड कर गुजरते हैं लेकिन उसका एक दिन भी चालान नहीं काटा जाता, क्या उनके लिए नियम कानून अलग है या फिर उन्हें छूट दी गई है। वहीं थाना क्षेत्र के गोरगम्मा चेक पोस्ट के बगल के रोड से सुबह से शाम तक सैकड़ो मोटरसाइकिल पर अवैध बालू लोड कर फुल स्पीड में गुजरता है जिससे स्थानीय एवं राहगीरों को वाहन लेकर चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्यों कि अवैध बालू ढुलाई करने वाले वाहनों के तेज रफ्तार से दुर्घटना की शंका बनी रहती है। जबकि कई बार सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है और कितने ही लोग घायल भी हो चुके हैं लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं मीडिया कर्मी द्वारा स्थानीय थाना को उक्त मामला संज्ञान में देने के लिए दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर पूर्व की तरह उनका फोन एक बार फिर से रिसीव नहीं किया गया।