पुलिस ने 4 हजार लीटर नकली शराब बनाने वाला तरल पदार्थ सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

बालूमाथ। लातेहार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में बालूमाथ पुलिस चार हजार लीटर नकली शराब बनाने वाली तरल पदार्थ सहित अवैध कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बालूमाथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले स्पिरिट लदा हुआ एक दस चक्का हाइवा वाहन चंदवा से बालूमाथ होते हुए बिहार की तरफ जाने वाली है। उक्त सूचना पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित कर बालूमाथ चतरा मुख्य मार्ग स्थित गौतम धर्म कांटा के पास एनएच 22 मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम के सदस्यों के द्वारा एक दस चक्का हाइवा वाहन को तलाशी लिए जाने पर उसके अंदर स्टोन डस्ट में छुपा कर रखा हुआ ब्लू रंग का प्लास्टिक के गैलन सौ पीस प्रत्येक में करीब चालीस लीटर स्प्रीट के साथ हाइवा चालक शंकर साव एवं इस कारोबार में शामिल रहने के आरोप में अरुण साव दोनों टमटम टोला बालूमाथ को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में अवैध शराब के एक अंतर राज्य सिंडिकेट का उद्भेदन  हुआ है। इस कारोबार में शामिल लोगों का लेनदेन की भी जानकारी प्राप्त हुई है। पूछताछ के बाद दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय सहित सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment