समस्तीपुर (मोहम्मद जमशेद ) जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम का जुलूस लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चार पहिया वाहन को क्षत्रिय ग्रस्त कर दिया था जिसको लेकर वाहन चालक ने थाना में लिखित आवेदन में कार मलिक ने आवेदन दिया था के कुछ लोगोने मोहर्रम का ताजिया लेकर जुलूस में कुछ लोगों ने उनके गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे उनका गाड़ी के आगे पीछे का शिक्षा पूरी तरह से चकनाचूर हो गई वाहन मालिक अपने परिवार और बच्चे के साथ मधुबनी से पटना जा रहा था इस मामले को लेकर सोमवार को दलसिंहसराय अनुमंडल परिसर में दलसिंहसराय पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बताया कि बीते रविवार को वाहन पर तलवार से हमला करने वाले लोगों केपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार युवक में दो नाबालिक सहित तीन लोग शामिल है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चक नवादा मोहल्ले से जुलूस मिट्टी लाने के लिए सरदारगंज चौक के तरफ बढ़ रही थी इतना में सरदारगंज चौक से पहले साइड में खड़े वाहन पर हमला कर दिया जिसको लेकर वाहन मालिक ने दलसिंहसराय थाना को लिखित आवेदन दिया था जिसको लेकर दलसिंहसराय थाने के पुलिस ने एक टीम गठित की और गुप्त सूचना पर छापामारी कर पांच लोगों को रफ्तार किया जिसमें तीन युवक सहित दो नाबालिक शामिल है छापेमारी दल में सामिल दलसिंहसराय थाना के थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन अपारथाना अध्यक्ष पुष्प लता कुमारी दरोगा रणजीत सिंह और भी दलसिंह सराय पुलिस के दरोगा मौजूद थे
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...