व्युरो पाकुड़
पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में तत्परता दिखाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और चोरी की दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। यह कार्रवाई 3 नवंबर 2024 को दर्ज हुए मामले के सिलसिले में की गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 303 (2) के तहत चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू किया और गुप्त सूचना के आधार पर समशेरगंज थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान अरबिंद केसरी, आकाश कुमार उर्फ़ मोनू, सुजीत सरदार, रिंकी शेख और प्रसनजीत सरकार के रूप में हुई है। इन सभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पाकुड़ नगर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारी टीम ने बखूबी इस मामले में काम किया है और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे अपराधी कानून के शिकंजे में आएं। हमारी पुलिस टीम ने पूरी तन्मयता से काम किया है और हम आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे। मामले के उद्भेदन में लगी टीम जिसमे शामिल हैं, पु० नि० सह थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद, पु० अ० नि० अभिषेक कुमार, पु० अ० नि० राहुल गुप्ता, ह० मनोज कुमार टुडू, आ० 151 मनोज कुमार मुर्मू, आ० 07 सोना मुर्मू, आ० 05 लखीन्द्र कुमार यादव। इन सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने मिलकर इस मामले का उद्भेदन कर पाकुड़ की जनता को सुरक्षा का संदेश दिया है।