देवघर। एनजीटी लागू रहने के दौरान देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसाठी गांव स्थित बालू घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने से सौ से अधिक पुलिस छावनी में बरगुनिया गांव तब्दील हो गया और पुलिस ने विधिवत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार जानकारी हो कि देवीपुर पुलिस अवैध बालू उठाव की सूचना पर उक्त घाट में छापेमारी करने पहुंची। जहां अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस के द्वारा जप्त किया गया। बताया कि इसी क्रम में पुलिस की जप्ति कार्रवाई में बरगुनियां निवासी संजीव सिंह और उसका भाई मुकेश सिंह के द्वारा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जबरन ट्रैक्टर थाना ले जाने से रोका और पुलिस के साथ सख्ती से उलझ पड़े। देखते ही देखते मामला हाई प्रोफाइल हो गई और पुलिस अधीक्षक तक मामला सामने आया। पुलिस अपनी कार्रवाई को अडिग रहे और जिला मुख्यालय से करीब सो से अधिक पुलिस बल मांगा कर कार्रवाई में जुट गई। आगे बताया कि इसी क्रम में बरगुनिया स्थित आवास पर अपने घर में अवैध कोयला 35 टन स्टोक पाया। पुलीस ने बताई कि उक्त कोयले को छुपाने का कार्य दो ट्रैक्टर एक जेसीबी कर रहा था और इस तरह के अवैध कार्य एक स्क्रपियो एवं एक बुलेट से मदद लिया जा रहा था। जिसे सभी को जप्त कर देवीपुर थाना परिसर लाया गया। अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में विधिवत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...