News Agency : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 23 अप्रैल को राजधानी राॅंची सहित राज्य के लोहरदगा, चतरा एवं पलामू जिलों में चुनावी दौरा के दौरान राज्य की जनता को पुनः झूठ का पुलिन्दा देकर ठगने का प्रयास किया जायेगा, जिसका करारा जवाब 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता भारी मतों से कांग्रेस को विजयी बनाकर देगी। उक्त बातें झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वित्तीय मोर्चे और रोजगार पर पूरी तरह से विफल रही है। वहीं सरकार की आर्थिक नीतियों ने देश को बड़े संकट में डालने का काम किया है। विश्व बैंक ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में पुनः आने पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि अगर मोदी सत्ता में पुनः आते हैं तो भारत में वित्तीय संकट और बेरोजगारी भारी तबाही मचा सकती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान केन्द्र सरकार की सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी, जिससे कई युवा बेरोजगारी के कारण रास्ता से भटक गये और बेरोजगार की मार झेलने को विवश हो गये।
भाजपा ने अपने शासनकाल के दौरान जितने पैसे विज्ञापन में उड़ाये हैं, उससे किसानों के कर्ज माफ हो जाते और किसान आत्महत्या करने को विवश नहीं होते। देश में आज भी कई किसान सूखा एवं अकाल की मार झेल रहे हैं और लगातार आत्महत्या करने को विवश हो रहे है, जिसकी पूर्णतः जिम्मेवारी मोदी सरकार की है, परन्तु मोदी सरकार इस ओर ध्यान देने के बजाय लूट-खसोट में लगी रही तथा लोकसभा चुनाव 2019 में पुनः भाजपा को किसानों की याद आयी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भाजपा कार्यालय के लिए आठ हजार करोड़ रूपैया और तीन सौ करोड़ रूपैया डा. भीमराव अम्बेदकर की मूर्ति के पीछे जो खर्च किया, उससे देश में कितने एम्स एवं अस्पतालों का निर्माण हो जाता।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि पिछले पाॅंच वर्षों के शासनकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जनता के साथ अपने किए चुनावी वादों को भूल गए और फिर जब चुनाव होने वाले हैं, तो नये-नये चुनावी वायदे देकर देश की जनता को झूठा सपना दिखाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झूठे वायदों में आनेवाली नहीं है, जिसके फलस्वरूप लोकसभा चुनाव 2019 में इसका करारा जवाब जनता भाजपा को देगी।