आज लोहरदगा में गरजेंगे पीएम मोदी

PM Modi in Lohardaga today

News Agency : 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर बाद झारखंड के लोहरदगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत भाजपा के उम्‍मीदवार हैं। वे रांची से ten बजे हेलीकाॅप्टर से लोहरदगा जाएंगे। बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में पीएम मोदी की eleven बजे से होने जा रही चुनावी जनसभा की तैयारी पूरी है। सुबह से ही कार्यक्रम स्‍थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा है। लोगों का प्रवेश सात बजे से शुरू हो गया है। शहर के बरवा टोली चौक और जुरिया रोड में बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। आम लोगों को पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के लोहरदगा लोकसभा सीट प्रत्याशी सुदर्शन भगत, चतरा के प्रत्याशी सुनील सिंह, पलामू के प्रत्याशी बीडी राम भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी, दारोग़ा से लगभग ten हजार की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी का लोहरदगा में forty मिनट का कार्यक्रम है। रांची में बीती रात रोडशो के बाद प्रधानमंत्री ने राजभवन में ही रात्रि विश्राम किया था।

लोहरदगा की धरती पर बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर मंच और दर्शक दीर्घा तैयार है। आईआरबी, रैप, जैप, जिला पुलिस बल सहित सुरक्षा की अन्य कंपनियां मुस्‍तैद हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल में पहुंचना शुरू कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी लोहरदगा में 10:50 पर पहुंचेंगे। जिसके बाद eleven.00 बजे चुनावी सभा करेंगे।यहां पर नरेंद्र मोदी forty मिनट तक आम लोगों से रूबरू होंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा के बीएस कॉलेज में लोहरदगा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री eleven बजे से मंच पर पहुंचेंगे। उनका eleven.40 बजे रवानगी का कार्यक्रम है। वापसी में वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट होते हुए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरेंगे। राजधानी में सुस्त सी दिख रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो लहर पैदा कर गया। एक बार फिर 2014 के आम चुनाव जैसी मोदी लहर वाला माहौल देखने को मिला।

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हजारों लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ मोदी-मोदी, हर-हर मोदी, घर-घर मोदी आदि नारे लगाते हुए चले रहे थे। सड़क पर दो से तीन घंटे से प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही भीड़ जोशीले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ऐसे घुल-मिल गई कि अंतर पैदा करना मुश्किल हो गया।मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक शाम साढ़े छह बजे पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही सीएम रघुवर दास, राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक और भाजपा के नेता एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे। हजारों की भीड़ भी हिनू चौक से एयरपोर्ट और बिरसा चौक की ओर रास्ते पर एक ओर से आकर खड़ी हो गई थी।

एयरपोर्ट पर नेताओं से मिलने के बाद मोदी का रोड शो शुरू हुआ। एयरपोर्ट से मोदी निकले तो घर की छतों पर से भी लोगों ने नारे लगाए। महिलाएं और बच्चे पीछे नहीं रहे।काफिले के आगे-आगे मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय, मंत्री सीपी सिंह, रांची से भाजपा के उम्मीदवार संजय सेठ समेत दर्जनों नेता-मंत्री पैदल ही एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक गए। इन नेताओं के साथ भी सैकड़ों लोगों की भीड़ थी।

उम्मीद की जा रही थी कि रोड शो twenty मिनट का होगा लेकिन यह आधे घंटे से अधिक का हुआ।मोदी कुछ बोले तो नहीं लेकिन उनके साथ चल रही भीड़ ने आम लोगों के बीच भी जोश पैदा कर दिया। बिरसा चौक पर प्रतिमा पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सुरक्षा की चिंता किए बगैर मोदी आम लोगों की ओर चले गए और कई लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, हाथ मिलाए। कई लोग इस दौरान भी सेल्फी लेने की कोशिश करते दिखे।

Related posts

Leave a Comment