पुलिस की दबिश के कारण पेट्रोल पंप मालिक को सकुशल किया गया बरामद 

मंडरो-  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव के समीप सेवानिवृत्त फौजी व पेट्रोल पंप व्यवसायी को सोमवार के रात अपराधियों द्वारा अगवा कर लिया गया, वहीं जिला के थाना की दविश एवं मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव की त्वरित कार्रवाई एवं जिला पुलिस प्रशासन की दबिश से अपहरणकर्ताओं से अगवा किया गया व्यक्ति को मुक्त करा लिया गया, मिली जानकारी के अनुसार  राजेश सिंह उर्फ पप्पू महतो महतो अपने नीमगाछी मिर्जाचौकी पेट्रोल पंप पर  हिसाब कर डिहारी अपना गांव जा रहे थे कि  रात नौ बजे के करीब  उजली चार पहिया गाड़ी में सवार पांच छः  की संख्या में अपराधी डिहारी गांव के समीप उसके घर जानेवाली एन एच से बायें की रास्ते को अवरुद्ध कर गाड़ी खड़ी रखी गई थी वहीं राजेश सिंह उर्फ पप्पू महतो ने अपनी मोटरसाइकिल रोक कर गाड़ी हटाने को कहा साथ में उसके बहनोई भी मोटरसाइकिल से उतर गये, इतना होते ही अपराधियों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की दोनों को देशी कट्टा सटाकर गाड़ी में बैठाना चाहा इसी क्रम में अपराधियों एवं पप्पू महतो के साथ मारपीट कर दोनों  को अगवा कर लिया। राजेश सिंह उर्फ पप्पू महतो के पास 80 हजार रुपए थे व इनके बहनोई के पास 7 हजार रूपए थे छीन लिया गया। उस दौरान गाड़ी को हाजीपुर  बाबुपुर दियरा  जाने वाली रास्ते मखमलपुर की ओर ले जाया गया,इसकी जानकारी मोबाईल काल नहीं उठने  व सड़क एन एच 80 पर खड़ी मोटरसाइकिल से शक हुआ और परिजन एवं ग्रामीण खोजबीन शुरु किया तथा पुलिस को जानकारी दी गई,इसी क्रम में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने कार्यवाई करना प्रारंभ कर दिया । जिला पुलिस प्रशासन ने चारो दिशा से पुलिस दविश बनाई, जिसमें बिहार बाखरपुर थाना, पीरपैंती थाना ,मिर्जाचौकी थाना, मुफ्फसिल थाना ,जिरवाबाड़ी थाना, नगर थाना, के दर्जनों पुलिस बल खोजबीन में जुट गई थी ,वहीं मखमखलपुर के समीप सेवानिवृत्त फौजदारी व पेट्रोल पंप व्यवसायी राजेश महतो से अस्सी हजार रुपये एवं उसके बहनोई से सात हजार रुपए छीन लिया, इधर साहिबगंज जिला पुलिस प्रशासन की दबिश होते देख अपराधियों ने अगुवा किये गये व्यक्ति को मखमलपुर के समीप छोड़ कर अपराधी फरार हो गये। वही मुफ्फसिल पुलिस राजेश सिंह उर्फ पप्पू महतो को अपने साथ मुफ्फसिल थाना ले गई, प्राथमिक उपचार करवाया गया। मुफ्फसिल थाना में पूछताछ कर मामले की जानकारी लिया गया।

Related posts

Leave a Comment