गोमो। तोपचांची थाना में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र की पूजा कमिटियों के साथ तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. शांति समिति के दौरान तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है. पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में पटाखे जलाने वालों पर ध्यान दें. इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पुजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. पुजा के दौरान पुजा पंडाल में विशेष पुलिस की तैनाती की जाएगी. सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान नहीं देकर पुलिस को सुचित करें. पुजा के दौरान बिजली की सुचारू आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग को निर्देश दिया. प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुजा के दौरान पंडाल में तेज आवाज के साथ बाजा नहीं बजाना है. तोपचांची अंचलाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि पंडाल में भक्तिमय गाना बजाने को कहा. जिला परिषद सदस्य विकास महतो ने कहा कि प्रशासन की ओर से दुर्गा पुजा को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें. तोपचांची प्रमुख आनंद महतो, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, कुबेर साव , विवेक श्रीवास्तव, सुमन सिंह, एन चौधरी, सरवर खान, विवेक पासवान, प्रसिद्ध सिंह, निवास तिवारी, सदानंद महतो, प्रमोद महतो, कनक कांति मेहता, गोपाल पाण्डेय, सुशील तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...