संवाददाता- अबुल कलाम
टंडवा- (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कामता चांदनी चौंक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति जुबेर अंसारी की मौत हो गई। बताते चले की गाड़ीलौंग पंचायत के ग्राम कामता में चांदनी चौक मोड़ के समीप ट्रक एवं मोटरसाइकिल के टक्कर से कामता का निवासी रांची जाने के दौरान जुबेर अंसारी बुरी तरह घायल हो गए। घायल व्यक्ति जुबेर अंसारी को स्थानीय लोगों के सहयोग से हजारीबाग अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति नाजुक को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था रांची ले जाने के कर्म रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक गाड़ी कामता गांव निवासी मुस्तफा अंसारी के था ट्रक संख्या JH 02AV 9411 है इस दौरान स्थानीय थाना के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था पोस्टमार्टम हो जाने के बाद टंडवा थाना प्रशासन द्वारा मृतक के घर वालों को सौंप दिया गया इसके बाद कामता गांव के लोग एवं रव रिश्तेदार के साथ कब्रिस्तान जाकर मैयत को 3:00 बजे के आसपास दफनाया गया। इसी के साथ गांव वालों से लेकर रिश्तेदार तक नम आंखों से मिट्टी देकर वापस लौट आए। मृतक जुबेर अंसारी के पत्नी के अलावा दो बेटी एक बेटा को छोड़कर चला गया उनके घर वाले को रो-रो कर बुरा हाल है।