सुस्मित तिवारी
पाकुड़ नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 5/25 दिनांक 6/01/2025 बिजली मिस्त्री आजाद हुसैन की हत्या का मामला पुलिस ने करीब करीब सुलझा लिया है। आजाद हुसैन की हत्या चाकू घोंपकर 6 जनवरी को सिद्धार्थनगर के एक मैदान में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कड़ी मेहनत के बाद कल दिनांक 15 जनवरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी रूबेल शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने बताया कि जांच में पता चला है कि आजाद हुसैन की तीन शादियां हुई थीं और जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आजाद हुसैन की हत्या की गई। रूबेल शेख ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और हत्या में शामिल अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के दिन शव सिद्धार्थनगर के पास एक खेत में मिला था। उसकी पहचान पास में मिली लावारिस बाइक के नंबर से की गई थी। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद उनकी दो पत्नियों ने नगर थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। एसडीपीओ का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।