शक के आधार पर बिचकोडवा पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया

चकाई/संवाददाता

चकाई – बिचकोडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संघरा में बीते दिन चोरों ने चोरी घटना को अंजाम देते हुए 10 बोरा मध्यान भोजन का चावल चुरा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना विभागीय पदाधिकारी एवं बिचकोडवा थाना को दी गई है। इस मामले में बिचकोडवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर संघरा गांव निवासी राजेश यादव को पूछताछ के लिए उठाकर थाना ले गया जिसके बाद पूछताछ के क्रम में साबित नहीं होने पर उसे छोड़ दिया गया। वही सूत्र के अनुसार जानकारी मिली है कि उक्त युवक के ही पिकअप वाहन से चोरी का चावल बिक्री किया गया है बता दें कि लगातार बिचकोडवा थाना क्षेत्र के कई विद्यालयों में मध्यान भोजन चावल की चोरी हुई है पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम है।

Related posts

Leave a Comment