जोरडीहा मोड़ के पास दिनदहाड़े अपाची बाईक में सवार दो अपराधियों ने सीएसपी संचालक से झपटा मारकर 50,000 रुपये व मोबाइल छीननतई कर फरार 

जांच में जुटी पुलिस

रामगढ़/रामजी साह

इन दिनों रामगढ़ में झपटा मारकर बाईक की डिगी तोड़कर राशी लुटपाट धरललै से जारी है। अपराधियों को इतना मनोबल बढ़ गया है कि उन्हें पुलिस प्रशासन का तनिक डर नाम का चीज नहीं है।बैखोफ होकर लुटपाट की अंजाम दे रहे हैं।

गुरुवार को दिनदहाड़े रामगढ़ के जोरडीहा में सीएसपी चलाने वाली महिला लखी रुज गुरुवार एक बजै 50,000 पचास हजार रुपए बैंक से निकासी कर जैसे ही गोड्डा रामगढ़ दुमका सडक मार्ग के मयुरनाथ मोड़ के पास पहुंची वैसे ही अचानक बिना नंबर के अपाची बाइक में सवार दो उच्चको ने महिला के बाईक को बीच सड़क पर रोककर महिला के बैग में रखे पचास हजार रुपये व मोबाइल छपटा मारकर चलते बना तथा कुछ दुर चलकर अपराधियों ने महिला के मोबाइल को झाड़ी में फैंक दिया।बाद में सुचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर झाड़ी से मोबाइल को बरामद कर लिया।इस मामले में सीएसपी संचालक लखी रुज ने रामगढ़ थाना में राशि छीननतई मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है।यहां बता दें कि दो माह के अंदर यह चौथी छीननतई की घटना है बहरहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर अपराधियों तक पहुंचने का कोशिश कर रही है।

Related posts

Leave a Comment