टंडा बस्ती में सांसद ढुलू महतो ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

कतरास न्यूज़ :- टंडा बस्ती में सांसद ढुलू महतो ने 200 केबीए का नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.बता दें कि कतरास टंडा मिश्रा टोला, राजपूत टोला, महतो टोला में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या काफी दिनों से लोग झेल रहे थे। इधर दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया, जिसकी सूचना मिलते ही सांसद ढुलू महतो के प्रयास से झारखंड विद्युत विभाग के द्वारा नए ट्रांसफार्मर को लगाया गया। सभी ने सांसद को आभार व्यक्त किया। मौके पर डॉ स्वतंत्र कुमार, बबलू मिश्रा, सीटू मिश्रा, वशिष्ठ मिश्रा, गौतम मिश्रा, सुधीर महतो, सूर्यदेव मिश्रा, निशांत मिश्रा, प्रीतम चौरसिया, विवेक मिश्रा, प्रदीप महतो, सीताराम गोस्वामी, दिवाकर मिश्रा, सोनू, ऋषि मिश्रा एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment