विजय सिन्हा, देवघरः सारठः प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत पारा शिक्षकों को तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष भारी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में 540 पारा शिक्षक कार्यरत है जिसके मानदेय का भुगतान माह फरवरी 2019 से लंबित है। इस संदर्भ में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि एक तो सरकार पारा शिक्षकों को कम मानदेय पर कार्य कराती है वहीं दुसरी और 3-4 माह बीत जाने के बाद भी उनके मानदेय का भुगतान नहीं करती है। कहा कि रमजान जैसे महिने में भी यदि हम पारा शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं होती है तो हमारा क्या हालत होगा समझा जा सकता है। कहा कि आंदोलन के दौरान सरकार के साथ लिखित समझोता हुआ था लेकिन अभी तक उसे लागू नहीं करना समझ से परे है। पारा शिक्षकों ने रमजान को लेकर हर हाल में पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान की मांग की है। मौके पर परशुराम सिंह, टूनटून अंसारी, शादिक मिर्जा, शाहजहां मिर्जा, रईयान खान, सुनील यादव, प्रकाश कापरी, जनार्दन यादव, श्यामाचरण झा, लव दत्ता, श्रीराम रवानी समेत कई अन्य पारा शिक्षक मौजूद थे।
पारा शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिली मानदेय
