बुधवार को सीबीआई पटना की टीम सुपौल पहुंची है. सदर अस्पताल पहुंच कर मधेपुरा के शेल्टर होम से सुपौल शिफ्ट हुई महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट मामले की जांच की. मधेपुरा अल्पावासगृह से सुपौल शिफ्ट की गई लड़कियों और महिलाओं की मेडिकल जांच की पड़ताल की गई.
यह जाँच करीब चार घंटे चली. खबर की माने, तो अल्पावास से संबंधित मामले में खास कर मेडिकल टीम द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है.
पटना सीबीआई टीम ने जाँच के दौरान तत्कालीन मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक से पूछताछ की. इसके अलावा सुपौल में सेल्टर होम के संचालक से भी पूछताछ की गई. यह पूछताछ और कागजी जांच बंद कमरे में करीब चार घंटे चली.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर महापाप के बाद बिहार के सभी जिलों के शेल्टर होम में निगरानी बढ़ा दी गई थी. इसी कड़ी में मधेपुरा के अल्पावासगृह से लड़कियों को 07 अगस्त 2018 को सुरक्षा की दृष्टि से सुपौल के अल्पावास में शिफ्ट करवाया गया था. मधेपुरा से आई सभी 13 लड़कियों का मेडिकल जाँच कराई गई थी. एक मेडिकल टीम ने लड़कियों का जाँच किया था.