लालू प्रसाद यादव के वार्ड में सन्‍नाटा बीमारियों ने बदरंग कर दी जिंदगी

लालू प्रसाद यादव के वार्ड में सन्‍नाटा बीमारियों ने बदरंग कर दी जिंदगी

News Agency : लालू प्रसाद यादव एक विचार, एक ओज। गरीब-गुरबों का नेता। जन-जन की आवाज। दबे-कुचलों के मसीहा। पिछड़ों में साहस का दम भरने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 11 जून, मंगलवार को अपना 72वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। हालांकि, किडनी, हर्ट आदि तमाम तरह की गंभीर बीमारियों ने उनकी जिंदगी बदरंग कर रखी है। लालू चालीसा से लेकर गोपालगंज से रायसीना तक के मूल में रहे लालू वर्तमान में तमाम झंझावातों से लड़ते हुए अपने गिरते स्‍वास्‍थ्‍य के साथ जद्दोजहद कर रहे हैं। वे रांची के बिरसा मुंडा जेल में चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। जहां से उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्‍स में भर्ती कराया गया है। चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलवक्‍त रांची के रिम्‍स में भर्ती हैं। यहां उनके पेइंग वार्ड में जन्‍मदिन के मौके पर कोई खास उत्‍साह नहीं दिख रहा। न राजद कार्यकर्ताओं का भारी-भरकम जमावड़ा, न ही लालू की एक झलक पाने को बेताब दिखने वाली उत्‍साही भीड़। फीका-फीका पूरा माहौल है। गिने-चुने लोगों ने यहां केक काटकर अपने नेता का जन्‍मदिन मनाया। इस बीच सबने एक सुर से लालू के जल्‍द सेहतमंद होने और जेल से छूटने की मनौती मांगी।

Related posts

Leave a Comment