डीएमएफटी फंड में लूट कभी भी विभागीय पदाधिकारी कार्य स्थल में मौजूद नही रहते हैं।

गोमो। झारखंड सरकार के डीएमएफटी योजना अंतर्गत तोपचांची में जीटी रोड चलकरी के जाहिर थान से नरकोपी तक पथ एवं पुलिया निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है.इस योजना को टुंडी के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की थी.यह पथ ग्रामीणों के लिए अति महत्वकांंछी योजना है.यह पथ बनने से किसान,ग्रामीणों,रैयतों को काफी लाभ होगा तथा मुख्य सड़क से गांव आसानी से जुड़ पाएगा,लेकिन इस कार्य को देखने के लिए न तो विभाग का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और न कनीय अभियंता और न हीं विभागीय कोई पदाधिकारी कार्य क्षेत्र पहुंचे हैं.संवेदक पथ को एस्टीमेट के अनुसार नहीं बन रहा है.सड़क की गुणवत्ता घटिया है. इसमें बालू,गिट्टी,पत्थर तथा अन्य सामग्री एस्टीमेट के अनुसार कहीं भी उपयोग नहीं हुआ है.पथ अभी से ही जहां-तहां फट रहा है.इस पर आजसूू के युवा नेता सदानंद महतो ने कहा कि डीएमएफटी फंड का लूट हैकभी भी विभागीय पदाधिकारी कार्य स्थल में मौजूद नहीं रहते हैं पथ के दोनों साइड में मोटाई दिखाया गया लेकिन बीच में दो से तीन इंच तक की डलाई नहीं है, हम विभाग से मांग करते हैं ,इस पथ की गुणवत्ता को जांच करें तथा दोषियों पर कार्रवाई हो।

Related posts

Leave a Comment