लिट्टी का बकाया राशि मांगने पर लिट्टी विक्रेता के साथ हुई मारपीट

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गिरिडीह में एक ग्राहक से लिट्टी का बकाया राशि मांगने पर लिट्टी विक्रेता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी लोगों को पकड़ कर ले गई है। यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह की है। जहां लिट्टी विक्रेता छोटी चौधरी को कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसको लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार इस घटना में घायल छोटी चौधरी ने बताया कि यह मुफस्सिल थाना के कॉलेज मोड़ पुलिस पिकेट के पास अपना लिट्टी का दुकान लगाता है। जहां रात लगभग आठ बजे तीन लोग इनके ठेला के पास आये और लिट्टी खाने के लिए मांगे,तो मैने उन लोगों को लिट्टी दे दिया। इसके बाद वह लोग बिना पैसा दिए जाने लगे। जब उनसे पैसा मांगा, तो वे लोग गाली गलौज करने लगे और फिर पत्थर से ठेला व्यापारी के सिर में मार दिया। इसमें लिट्टी विक्रेता का सिर फट गया। इस मारपीट को देखते हुए पुलिस पिकेट में तैनात जवान वहां आए और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी। जहां मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को लेकर अपने साथ थाना ले गयी।

Related posts

Leave a Comment