स्वर्गीय रघुनाथ महतो झारखंड बिहार,बंगाल के जननायक थे : सदानंद महतो

गोमो। तोपचांची के दुमदुमी पंचायत सचिवालय के नजदीक स्वर्गीय रघुनाथ महतो का 8वीं पुण्यतिथि मनाया गया. इस पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व स्वर्ग रघुनाथ महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष सदानंद महतो ने किया. इस कार्यक्रम में स्वर्गीय रघुनाथ महतो के परिजनो ने सर्वप्रथम माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखा गया, मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,जिप सदस्य वाणी देवी, पुनीत महतो,दयानंद प्रमाणिक, सरयू प्रसाद महतो,अनंतलाल महतो,मंटू प्रमाणिक,मनोज रविदास,गिरधारी महतो,शंकर रवानी,राजेश पांडे ,देवानंद महतो जगदीश चौधरी,कृष्णा महतो, मदन महतो,खशबू देवी,पिंकी देवी, उर्मिला देवी,आशा देवी,शेखर महतो,खेमचंद महतो,रीना देवी, बललू मास्टर,आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष झा,कुलदीप प्रमाणिक आदि लोग मौजूद थे. इस मौके पर मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि स्वर्गीय रघुनाथ महतो क्रांति के प्रतीक थे,वहीं सदानंद महतो ने कहा कि रघुनाथ महतो लेखक,दार्शनिक जननायक थे.वह पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिए. उनके दिखाएं मार्ग पर चलने की जरूरत है.समाज में भटकाओ व बिखराव है.इसे एकजुट करने की जरूरत है.वहीं वाणी देवी ने कहा कि स्वर्गीय रघुनाथ महतो स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के सहपाठी थे.इनका जीवन संघर्षपूर्ण रहा है.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अनंत लाल महतो ने किया।

Related posts

Leave a Comment