जदयू ने दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में 42 सुत्री मांग पर बाघमारा बीडीओ से की वार्ता।

गोमो। बुधवार को जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में 42 सुत्री मांग पर बाघमारा बीडीओ से वार्ता किया। विदित हो कि 23 जुलाई को हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम कर बाघमारा बीडीओ को 42 सुत्री मांग पत्र सौंपा था। जिसमें वार्ता नहीं हो पाई थी। वार्ता के दौरान अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र, आवासीय , जाति,आय प्रमाण पत्र,मईया योजना का प्रचार – प्रसार,आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही साथ सरकारी योजनाओं में लुट – खसोट को रोकने की मांग की। इस दौरान बीडीओ डा. सुषमा आनंद ने सरकारी योजनाओं में हो रही लुट – खसोट को रोकने की बात कही। साथ ही साथ इस प्रकार का सुचना मिलने पर सीधे शिकायत करवाने की बात कही। वार्ता के बाद दीप नारायण सिंह ने कहा कि बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. सुषमा आनंद से सार्थक वार्ता हुई है। वार्ता में नियम अनुसार गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ जरूर मंद लोगों को मिले, इस पर ईमानदारी से कम करने की बात कही। वार्ता के बाद जदयू पार्टी आशा करती है कि सरकारी योजनाओं में हो रही लूट – खसोट पर लगाम लगेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जदयू के कार्य करता संघर्ष करते रहे। वार्ता में जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, तारा बाबू, कृष्ण कांत पांडेय, नितेश कुमार पाण्डेय, हीरालाल साव, भुनेश्वर दास,माला चौहान, आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment