गोमो। 21 जून 2024 को श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स परिवार की ओर से दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने चंद्र प्रकाश चौधरी को दोबारा सांसद चुने जाने पर अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स परिवार की ओर से अभिनंदन किया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने ढोल – नगाड़ा के साथ श्यामडीह मोड़ में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का स्वागत किया और जुलूस के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे। टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सांसद को माला पहनाकर बारी – बारी से स्वागत किया। इस दौरान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं का जिन्होंने दिन – रात मेहनत कर मुझे जिताने का काम किया। जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे जिताने का काम किया है, मैं उस विश्वास को कायम रखते हुए जनता – जनार्दन के बीच रह कर खरा उतरने का काम करुंगा। समारोह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी एवं यूथ फोर्स के कार्यकर्ता गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को दुबारा सांसद बनने पर सभी कार्यकर्ताओं की ओर से अभिनंदन करता हूं। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरु महतो के निर्देश पर एक - एक कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से जीताने के लिए जीतोड़ मेहनत किए हैं। जिसका परिणाम स्वरूप चंद्र प्रकाश चौधरी जी दुबारा सांसद बने। इसके लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं मैं वैसे जदयू पार्टी और यूथ फोर्स परिवार के सभी कार्यकर्ताओं एवं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के जनता – जनार्दन का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करता हूं। श्री सिंह ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ लोगों ने चंद्र प्रकाश चौधरी को दुबारा सांसद चुने का काम किया है मुझे विश्वास है कि सांसद इसमें खरा उतरने का काम करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सुरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन इम्तियाज खान ने किया। समारोह में जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बिन्दु देवी, जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह, जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इम्तियाज खान,जदयू नेता सह यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड दक्षिणी भाग के अध्यक्ष फुलचंद दास, अशोक दास, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष मिट्ठू रजवार, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो,तोपचांची प्रखंड जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अहमद रजा,जमशेद अंसारी, तारा बाबू,सपन दुबे,महेंद्र दास, गोतम गोप, प्रदीप सिंह, नवीन कुमार नवीन, पंकज कुमार सिंह,प्रिंस सिंह,छोटन दास,आदि टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...