जदयू ने दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन किया।

गोमो। जदयू पार्टी ने प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पार्टी के सभी कार्यकर्ता गोमो बिजली ओफिस से जुलूस के शक्ल में स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए स्टेशन मोड़, शिव मंदिर के पास पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। गोमो तोपचांची जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र के जीतपुर और साहूबहियार पीएचसी में डोक्टर और दवा की व्यवस्था नहीं है। पिछले दिनों पानी में डुबकर घायल हुए गोमो, अंबेडकर नगर निवासी सोनू राज, पिता – अशोक राम का निधन जीतपुर और साहूबहियार पीएचसी में डोक्टर नहीं होने के कारण हो गया। करोड़ो के लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ सौभा के पात्र है । स्थानीय विधायक को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे सिर्फ और सिर्फ सम्पत्ति बनाने में लगे हुए हैं। आप लोग जदयू पार्टी से जुड़े और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक को बदलकर पार्टी को विजय बनाने का काम करें, पार्टी टुंडी विधानसभा का तकदीर और तस्वीर बदले का काम करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में जदयू टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह,जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष अहमद रजा, दीपक महतो , बिंदु देवी,कमलेश मंडल, प्रकाश चंद्र मंडल, फुलचंद दास,तारा बाबू, प्रदीप सिंह, बैजनाथ ठाकुर,पंकज सिंह,प्रकाश मंडल ,अमित राम,महेंद्र दास, सपन दुबे , नईमुद्दीन , अरमान , सोनू , आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment