जख्मी अवस्था में महिला की पेड़ से लटका मिला शव

बांका/कटोरिया से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट- बांका/ जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अन्तर्गत कानीबेल गाँव के बहियार में आम के पेड़ से लटका हुआ महिला का शव जयपुर पुलिस प्रशाषण ने आज सुबह बरामद की है।जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीता देवी उम्र 25 वर्ष पति युगल किशोर यादव घर कानीबेल के रूप में शिनाख्त की गई ।बताते चलें की मृतक रीता देबी का मायके बगल के गाँव दीघीबाँध थाना जयपुर में ही है । मृतक के चचेरा भाई चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि उनकी बहन को ससुराल वाले मार कर फाँसी पे लटका दिया है । चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि बीते कल शनिवार के तीन बजे से ही इनकी चचेरी बहन से ससुराल वाले लड़ाई झग़ड़ा कर रहा था । 

और रात में बेरहमी से इतना मारा कि मृतक के पैर तक खून बह कर जम गया था । और रात में ही ससुराल वाले बहियार के एक आम के पेड़ से गले में रस्सी का फंदा बाँधकर फॉँसी पे लटकाने का नाटक किया है । बता दें कि मृतक महिला तीन बच्चे की माँ है बड़ी बेटी अनुष्का कुमारी छः वर्ष दुसरी बेटी प्रियंका चार बर्ष व छोटा बेटा आनंद कुमार दो वर्ष की है । मारने व फाँसी पे लटकाने के बाद ससुराल वाले फरार हो गये हैं । 

पति युगल किशोर यादव ससुर नरसिंह यादव व सास जिनका नाम किसी ने बताने में असर्मथता जाहिर किया सब मृतका के तीनों बच्चे के साथ घर से फरार हो गये हैं । चन्द्रशेखर यावद ने बताया कि गाँव कानीबेल के लोग ने घटना की सूचना दी तब मायके वाले घटना स्थल पर आज सुबह नौ बजे पहुँचे जहाँ जयपुर पुलिस प्रशाषण पहूँच चुकी थी । बता दें कि मृतक महिला दीघीबाँध के नरसिंह यादव की पुत्री है । जानकारी के अनुसार मृतक का पति युगल किशोर यादव कलकत्ता में मजदूरी करता है और चार दिन पूर्व ही वह घर बनाने के लिये घर कानीबेल आया था ।

 इस बावत में जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि रीता देवी को आम के पेड़ से फॉसी के फन्दे से लटका पाया गया है । अभी तक मृतक के परिजन ने लिखित शिकायत नहीं दी है । मृतका की शव को पंचनामा बना पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया गया है । लिखित आवेदन के बाद एफ आई आर कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी ।

Related posts

Leave a Comment