सड़क निर्माण को लेकर पिपराडीह चितरपुर पंचायत के ग्रामीणों का अनिश्चित कालीन धरना।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के पिपरा डीह चितरपुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग को लेकर तोपचांची ब्लॉक परिसर में शांतिपूर्ण अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। आज धरने के तीसरे दिन है। ग्रामीणों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस गांव में आवागमन के लिए सड़क की सुविधा उपलब्ध नही है। हमारा गांव चारों तरफ से एक टापू की तरह है। कई बार स्थानीय विधायक को इस बारे में कहा गया लेकिन आज तक गांव में सड़क नही बना। जो की बहुत ही अफसोस की बात है। सबसे अधिक परेशानी लोगों के बीमार पड़ने पर होती है। मरीज को टूटी रास्तों से लेकर हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा की जब तक सड़क बनाने को लेकर हम लोगों को लिखित आश्वासन नही मिलेगा हम लोग धरना को समाप्त नही करेंगे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर पिंकी देवी, हेमन्ती देवी, अंगेश्वरी देवी, निर्मला देवी, सोमरी देवी, दिनेश कुमार लाल, महेन्द्र कुमार, जागेश्वर महतो, राजेश कुमार महतो, राहुल कुमार महतो, सहित दर्जनों महिला एवं पुरूष ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment