रांची में पुनीत पोद्दार के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची. राजधानी रांची में गुरुवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दबिश देखने को मिल रही है. रांची के मेन रोड, अपर बाजार, चुटिया कांके रोड इलाके में आईटी की टीम एक साथ पहुंचकर रेड कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुनीत पोद्दार और उनके करीबियों और सीए के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं रांची के अपर बाजार के बाबूलाल प्रेम कुमार के दुकानों और गोदामों के साथ चर्च काम्प्लेक्स, सीए नरेश कुमार केजरीवाल के ठिकानों के साथ कांके रोड स्थित पुनीत पोद्दार के ठिकानों पर ठिकानों पर रेड जारी है.
जानकारियां के अनुसार ये सभी ठिकानें पुनीत पोद्दार से ही जुड़े हुए हैं. रांची में जनकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की यह दबिश सुबह करीब 5 बजे से ही जारी है. आईटी की टीम इंडियन रिजर्व बटालियन की सुरक्षा बलों के साथ कांके रोड चर्च कंपलेक्स अपर बाजार सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स के शोरूम में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंचकर वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद कागजातों को खंगाल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमसंस मोटर के अंदर मौजूद तमाम स्टाफ के मोबाइल को सीज कर लिया गया है. वहीं शोरूम के अंदर अब ना किसी को आने की इजाजत है और ना ही किसी को शोरूम से बाहर जाने की. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में इनकम टैक्स के अधिकारी रांची में मौजूद हैं जो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं. पुनीत पोद्दार के घर पर सबसे बड़ी आईटी की टीम मौजूद है. रेड के दौरान घर के भी सभी मेंबर का मोबाइल ज़ब्त किया गया है तो इसके साथ ही घर में मौजूद सभी कर्मियों का मोबाइल भी सीज किया गया है ताकि किसी तरह की सूचना का आदान प्रदान नहीं किया जा सके.

बता दें, पुनीत पोद्दार कांके रोड में एक आलीशान घर भी बना रहे हैं. इस घर को बनाने मे करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जब आईटी की टीम पुनीत के घर पहुंची तो घर के एक सदस्य ने साफ तौर पर कहा कि पुनीत घर पर नहीं है जिसके बाद आईटी के टीम उसी सदस्य को लेकर ऊपर गई और फिर रेड शुरू हुई. पुनीत पोद्दार के कपड़ा, फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर, टू व्हीलर सहित कई अन्य व्यवसाय हैं. इन्हीं को लेकर उनपर वित्तीय अनियमितता की शिकायत आईटी की टीम को मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है

Related posts

Leave a Comment