गिरिडीह में कुल्हाड़ी से किये इतने वार कि मौके पर हुई मौत

संवाददाता द्वारा
गिरिडीह. जिले के पीरटांड़ प्रखंड के कुंडको पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल डुमरिया गांव में 45 वर्षीय विदेशी हेंब्रम की कुल्हाड़ी से वार करने के बाद हत्या कर दी गई. घटना का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन पुराने विवाद और अवैध संबंध से जोड़कर हत्या के इस मामले को देखा जा रहा है. पुलिस भी कई एंगल से मामले की पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक विदेशी हेंब्रम अपने घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित अर्धनिर्मित आवास में अकेले सोता था. इसमें दरवाजा और खिड़की भी नहीं लगी थी. मंगलवार की देर रात भी वह अकेले सो रहा था, इसी बीच अपराधियों ने रात में ही कुल्हाड़ी से उसके गर्दन और सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटनास्थल घर से काफी दूर होने के कारण लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
सुबह में जब विदेशी काफी देर तक नहीं जगा तो परिजन उसे देखने पहुंचे जहां उसकी लाश पड़ी हुई मिली. उसके सिर और गर्दन, जहां वार किया था वहां से खून की धार बह रही थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है. हालांकि इस हत्या के पीछे कौन सी वजह है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
मृतक के पुत्र रूपलाल हेम्ब्रम का कहना है कि पिताजी देर रात करीब 10 बजे खाना खाकर घर से नवनिर्मित आवास में सोने चले गए. सुबह में वो मृत अवस्था में मिले. मृतक के भाई बीरेंद्र हेंब्रम ने बताया कि उनके भाई की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

Related posts

Leave a Comment