एक पेड़ मां के नाम पर विशप राॅकी हाई स्कूल में 150 पाैधे लगाए गए
गोमो। स्थानीय विशप राॅकी हाई स्कूल में गुरुवार काे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ताेपचांची वन प्रमंडल के तत्वावधान में करीब डेढ़ साै पाैधे लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वन विभाग के एसीएफ अजय कुमार मंजूल ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है। वे देश की सेवा ताे कर ही सकते हैं लेकिन अपनी सही साेच से इस धरा की भी सेवा कर सकते हैं। इसलिए आज के बच्चे यदि अपनी, हमारी और अपने भविष्य की जिंदगी काे बचाना चाहते हैं ताे जागरूक हाेकर पाैधराेपण करते रहें और दूसराें काे भी इसके लिए प्रेरित करते रहें। इस अवसर पर सहयाेग फाउंडेशन की ओर से भी बच्चाें काे जागरूक किया गया।कार्यक्रम में स्कूली के बच्चाें ने लघु नाटक के माध्यम से बताया कि कैसे एक लकड़हारा पेड़ाें काे काटता है बाद में वहीं पेड़ उसकी बेटी की जिंदगी बचाने के काम आता है। नाटक के माध्यम से बच्चाें ने यह संदेश दिया कि पेड़-पाैधे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए श्री मंजूल ने बच्चाें काे बताया कि प्रकृति ने हमें सिर्फ देने का काम किया है और हम उसे सिर्फ लेते रहे हैं। लेकिन क्या अपने कभी साेचा है कि हमने प्रकृति काे क्या दिया है। पेड़-पाैधाें में जीवन है इसलिए उसे अपनी जीवन की तरह देखें और उसकी सेवा करें। आज जनसंख्या जिस गति से बढ़ रही है उस गति से वनाें की संख्या नहीं बढ़ रही है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पाैधा लगाएं। कार्यक्रम में सहयाेग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने बच्चाें से कहा कि वे मन लगाकर पढ़े और आगे बढ़े लेकिन साथ ही जिस तरह अपनी मां की सेवा करते हैं उसी तरह पेड़-पाैधाें की भी सेवा करें। कार्यक्रम में जुएल दास, लिलि विनिता सिंह, बीसी राय, शाकिर अली, सुधीर उपाध्याय, राेमी ए ठाकुर, डाॅली शर्मा, एस आर टिर्की, आर के सिंह इत्यादि मुख्य रूप से माैजूद थे।