अंगूर दूर करता है अंधेपन का खतरा

अंगूर दूर करता है अंधेपन का खतरा

News Agency : आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आप बचपन से हरी सब्जियां या फिर फल फ्रूट्स खाते आये हैं. वही अंगूर जो हैं वो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता हैं और आंखें स्वस्थ रहती हैं। रिसर्च के मुताबिक, अंगूर खाने से भी आंखों की रोशनी बनी रहती है और अंधेपन का खतरा दूर हो जाता है। अंगूर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से सुरक्षा देने का काम करता है।दरअसल, इस प्रक्रिया में फ्री रेडिकल्स रेटीना को नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे आंखों की रोशनी चले जाने का खतरा बढ़ जाता है। अंगूर में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जोकि कोशिकाओं को सुरक्षित रखने में मददगार होते हैं। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के प्रो$फेसर एबिगेल हैकम के अनुसार, डाइट में अंगूर को शामिल करने से आंखों की रोशनी लंबे समय तक सही बनी रहती है और रेटीना को भी सुरक्षित रखा जा सकता है। अंगूर के नियमित सेवन से अंधेपन का खतरा भी कम हो जाता है। ये शोध जर्नल न्यूट्रीशन में प्रकाशित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment