गरीबों की थाली से गायब होने वाले थे अनाज! पीडीएस का अनाज मुखिया प्रतिनिधि ने पकड़ा

रास्ते से ही गायब हो रहा था पीडीएस का अनाज मुखिया प्रतिनिधि ने पकड़ा, थाने में राशन सहित वाहन

जमुआ, प्रतिनिधि। पीडीएस का राशन को रास्ते मे ही खपाते हुए केंदुआ के मुखिया पति रंजीत मंडल ने गुरुवार को पकड़ा। राशन सहित वाहन को थाना लाया गया। बताते चलें कि जमुआ गोदाम से पिकअप वैन से पीडीएस का राशन चचघरा के सर्वोदय महिला मंडल द्वारा संचालित पीडीएस दुकान जा रहा था। स्टेप टू डिलेवरी के संचालक अनुज कुमार यादव एवं अशोक कुमार यादव ने कहा की किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई। पूरा चावल पिकअप में लोड है।

क्या कहते हैं केंदुआ के मुखिया पति रंजीत मंडल

केंदुआ के मुखिया पति रंजीत मंडल ने कहा कि पीडीएस का राशन पंचायत पहुंचने के पूर्व रास्ते से ही कुछ माल खपा दिया जाता था। उसने माल खपाने की तैयारी करते पकड़ा। जगह-जगह माल उतारा जा रहा था। हालांकि कुछ तो गड़बड़ है। राशन की बोरियों में बम्बू मारकर रास्ते में ही हर बोरी से कुछ माल निकाल लिया जाता था। बोरी की संख्या ही गिनकर डीलर दुकानदार राशन रखते थे।

क्या कहते हैं जमुआ गोदाम प्रबंधक

जमुआ गोदाम प्रबंधक देवीदयाल रजवार ने कहा कि यहां से पूरा माल भेज दिए हैं। उनका काम है सही मात्रा में माल उपलब्ध करवाना। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ और न इस बात की जांच हुई कि चोरी से किसने और कितना राशन निकाला है।

Related posts

Leave a Comment