अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल

गिरिडीह,प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गिरिडीह डुमरी रोड के हरलाडीह के समीप एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर दूसरी तरफ गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के पीरटांड़ थाना अंतर्गत कठवारा चेकनाका के पास बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंपानगर मेला घूमने बाइक से कुछ युवक आ रहे थे इसी दौरान चेकनाका मोड़ के पास तीन बाइक की आपस में टक्कर हो गई जिसमें लगभग तीन लोग घायल हो गए। सभी युवक शराब के नशे में धुत थे। घायल युवकों में एक युवक के मुंह में गंभीर चोट आई है जिसमें उसकी दो दांत टूट गई है। वही युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।

Related posts

Leave a Comment