पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

News Agency : दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री नहीं रही। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। घबराहट होने की शिकायत के बाद रात 9.26 बजे सुषमा को एम्स लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम के काफी प्रयासों के बाद भी जब उनकी जान नहीं बचाई जा सकी तो टीम में मौजूद दो जूनियर डॉक्टर के आंखों में आंसू आ गए। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रहीं उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात 10 बजकर 20 मिनट पर अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया था।सुषमा स्वराज जी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रखा जाएगा जहां लोग अपनी प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले सुषमा स्वराज के घर धवलदीप पर बुधवार सुबह 11 बजे तक अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे।सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 3 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी, इसी वजह से उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। 2016 में एम्स में ही उनका किडनी प्रत्यारोपण हुआ था।

Related posts

Leave a Comment