– गंभीर तीन को किया गया मगध हॉस्पिटल गया रेफर
– मारपीट की घटना में आठ माह के बच्चे को भी आई चोट
औरंगाबाद / हसपुरा थाना क्षेत्र के तेतराही गाँव में जमीनी विवाद को लेकर मार पीट होने का मामला प्रकाश में आया है ! हसपुरा थाना में दिये गये आवेदन अनुसार घटना 19 अगस्त ( रक्षाबंधन ) की रात की है ! मारपीट में गंभीर रूप से घायल विनोद पासवान,विमला देवी, रिंकू देवी को गांव वाले रेफरल अस्पताल हसपुरा पहुंचाया,जहाँ प्राथमिक के उपचार करने के बाद सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया ! स्थिति नाजुक देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया ! विनोद उपचार कराने के बाद 26 अगस्त को थाना में आवेदन दिया,जिसमें जितेंद्र पासवान,सत्येंद्र पासवान,उपेंद्र पासवान,निशांत,मिथिलेश,राहुल, रामू,सोना देवी,सरस्वती देवी, शकुंतला देवी,बिगनी देवी,निशा सहित कुल 22 नामजद आरोपित बनाया है ! कहा की गैरमजरुआ जमीन पर कब्जा जताने के चलते हमेशा मारपीट होता है ! इस झगड़े में आरोपियों ने मेरे 8 माह के नाती आदित्य राज को जमीन पर पटक दिया था ! बताया की घर में घुसकर रखे घरेलू सामान को क्षति पहुंचाया ! आवेदन में दो मोबाइल,सोना के जितिया लॉकेट,चोरी होने का भी जिक्र किया गया है !
इधर दूसरे पक्ष से चार के घायल होने की जानकारी हुईं है ! घायल सोना देवी के दिये गये आवेदन अनुसार जितेंद्र पासवान,सत्येंद्र पासवान,मिथलेश,रामू घायल हैं ! पुलिस दोनों पक्ष से एफआईआर दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गई है !