गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

ट्रक में भुसी के बीच छिपाकर रखे गए बड़े पैमाने में अवैध अंग्रेजी शराब को किया जप्त

चालक को किया गिरफ्तार, जांच में जूटा विभाग

गिरिडीह,प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा पपरवाटांड़ के समीप स्थित नगर निगम टॉल टैक्स के पास अवैध शराब लदे एक ट्रक को जप्त किया है। धान के भुस्सी में छुपाकर लाखों रूपये का इम्पेरियम ब्लू ब्रांड का माल रखा गया था। जिसे 12 चक्का ट्रक से सप्लाय किया जा रहा था। इस दौरान चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर उत्पाद विभाग की टीम जांच पड़ताल में जूटी हुई है। की आखिर इतने बड़े पैमाने पर शराब कहां जा रहा था और किसके द्वारा सप्लाय किया जा रहा था। हालांकि इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है। बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि डुमरी तरफ से अवैध शराब लदा एक ट्रक गिरिडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर मुफसील थाना क्षेत्र के पपरवाटांड रोड में टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी लिया। ट्रक में करीब लगभग लाखों रूपये का शराब जप्त किया। बताया कि अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस धंधे में कई बड़े सफ़ेदपोश के शामिल होने की भी सूचना मिल रही है।छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम, मनीष कुमार, हवलदार राम बच्चन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment