न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां ईडी की कार्रवाई जारी

क्राइम संवाददाता द्वारा
राँची :भारतीय सेना की जमीन को बेचने के आरोपी कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल के गरियाहाट, साल्ट लेक, अलीपुर और दो अन्य ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी. बताया जाता है कि राजधानी रांची स्थित न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां भी ईडी की कार्रवाई जारी है.
सेना की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक दर्जन ठिकानों पर छापामारी की. ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी. सूत्रों ने बताया है कि कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल, झारखंड के व्यापारी विष्णु अग्रवाल समेत अन्य के ठिकानों पर छापामारी चल रही है.
भारतीय सेना की जमीन को बेचने के आरोपी कोलकाता के बिजनेसमैन अमित अग्रवाल के गरियाहाट, साल्ट लेक, अलीपुर और दो अन्य ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी. बताया जाता है कि झारखंड की राजधानी रांची स्थित न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल के यहां भी ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी ने उनके कांके स्थित आवास पर छापामारी की है. वहां ईडी की जांच जारी है.
अमित अग्रवाल पर आरोप है कि उसने भारतीय सेना की जमीन पर कब्जा करके उसे फर्जी कागजात के आधार पर बेच दिया. विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि अमित अग्रवाल के साल्टलेक के 165 एचबी ब्लॉक में ईडी के अधिकारी सर्च करने पहुंचे हैं. इसके अलावा सेक्टर-5 में उसके मोटर पार्ट्स कार्यालय में और गरियाहाट स्थित उसके एक ठिकाने पर ईडी की कार्रवाई जारी है.
बताया जा रहा है कि अमित अग्रवाल के सहयोगी के अलीपुर स्थित ठिकाने पर भी केंद्रीय एजेंसी की रेड जारी है. अमित अग्रवाल पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सेना की जमीन बेचने के आरोप हैं.
इस मामले में पूर्व नगर आयुक्त सहित कई सीओ और रजिसट्रार भी ईडी के रडार पर हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले में ईडी ने झारखंड में 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम शुक्रवार (4 नवंबर) की सुबह से ही पश्चिम बंगाल और झारखंड के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी।

Related posts

Leave a Comment