पीडीएस विक्रेता सुमरी महारानी को राशन वितरण करने में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने चप्पल की माला पहनकर घुमाया और किया सड़क जाम

बीडीओ ने कहा मैं खुद जा कर राशन वितरण कराऊंगा। तब जाम हटा।

 /गोपीकांदर/दुमका/

पीडीएस विक्रेता सुमरी महारानी द्वारा पिछले चार-पांच माह से अनाज वितरण में गड़बड़ी करने से आक्रोशित चार गांव के ग्रामीणों ने सुमरी महारानी को चप्पल की माला पहनाकर घुमाया| प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गोपीकांदर प्रखंड के ओड़मो पंचायत के मधुबन गांव की पीडीएस डीलर सुमरी महारानी को केतोपोका, तालखोडा, मधुबन और धोबाचापड़ के लाभुकों ने चप्पल की माला पहनाकर मधुबन गांव से दस अन्य गांव घुमाते हुए पैदल दुर्गापुर तक लाया। लाभुकों का आरोप है कि उन्हें पिछले चार माह से राशन नहीं दिया गया है। जब भी राशन लेने गए सिर्फ टाल मटोल किया। ग्रामीण राजकुमार हांसदा, विकास राय, राजदीप मुर्मू, बीटी टुडू, राज हेम्ब्रम और प्यारी देवी ने बताया कि लाभुकों से अंगूठा लेकर पर्ची निकाल दिया जाता है। किसी लाभुक के पास पांच तो किसी के पास चार पर्ची पड़ा हुआ है। लाभुकों को सिर्फ पर्ची ही दिया जाता है इसके अलावे चावल नहीं मिला। सोमवार को भी लाभुकों का अंगूठा लेकर पर्ची निकाल रही थी, लाभुकों ने पिछले माह के राशन की मांग की तो सुमरी महारानी भड़क गई और लाभुकों को गाली-गलौज करने लगी, जिसके बाद लाभुक उग्र हुए। सुमरी महारानी द्वारा अनाज वितरण में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी लाभुकों ने सुमरी महारानी पर कम अनाज वितरण करने और अनाज नहीं देने का आरोप लगाया था। लाभुकों ने बताया कि रविवार को उसके घर में चावल रखा हुआ था। सोमवार को जब लाभुकों से अंगूठा ले रही थी तो चावल घर से गायब था। पूछने पर बताया कि चावल नहीं आया है। सुमरी महारानी ओडमो पंचायत के केतोपोका, तालखोडा, मधुबन और धोबाचापड़ गांव के लाभुकों को अनाज का वितरण करती है। चावल नहीं मिलने से उग्र लाभुकों ने सुमरी महारानी को चप्पल की माला पहनाकर मधुबन से करीब छह किलोमीटर पैदल लेकर दुर्गापुर पहुँचे। हालांकि ग्रामीण इसकी सूचना बीडीओ को पहले ही दे चुके थे लेकिन कोई पहल नहीं करने के कारण उग्र लाभुकों ने सुमरी महारानी को चप्पल की माला पहनाकर दुर्गापुर गाँव लाया। इस दौरान लाभुकों ने बांस और पत्थर के सहारे गोबिंदपुर- साहिबगंज स्टेट हाइवे को करीब आधे घण्टे तक जाम कर दिया। लाभुक पदाधिकारी के आने की की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर बीडीओ गौतम मोदी और थाना प्रभारी ने जामस्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और जाम खुलवाया।

मामले में बीडीओ गौतम मोदी ने कहा कि कल मंगलवार को मधुबन गांव जाकर लाभुकों के बीच अनाज का वितरण करूंगा। मामले की जांच की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment