नशे में धुत ट्रक चालक ने पूर्व विधायक की कार में मारी टक्कर 

रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह 

औरंगाबाद :– जिले के गोह प्रखंड के जगतपति चौक के समीप शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने गोह के पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार की कार में पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार में सवार लोगों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा है। टक्कर के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश की, परंतु पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

इस सबंध में पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा गांव निवासी ट्रक चालक नीतीश कुमार को आरोपी बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि जगपती चौक स्थित रफीगंज रोड में कार रोककर समाग्री खरीद रहे थें। इसी दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार में टक्कर मार दिया। इधर गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम व शराब अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment