चौकीदार की चौकीदारी पर हो रहा संदेह : भूपेश बघेल

Bhupesh Baghel

News Agency : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी का धन लेकर देश के चार मोदी फरार हो गए, जिससे चौकीदार कीचौकीदारी पर संदेह को रहा है। जिस तरह कांग्रेस शासित तीन राज्यों में किसानों के कर्ज माफ हुए हैं, उसी तर्ज पर देश के सभी किसानों के कर्ज माफी का काम कांग्रेस सरकार करेगी।

बघेल बुधवार को गोंडा लोकसभा क्षेत्र के वीरेपुर वकर्माडीह में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज तीन राज्यों में किसान, व्यापारी व नौजवान खुशहाल है और कांग्रेस की सरकार बनने पर पूरे देश का किसान खुशहाल होगा। जब देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा। बघेलने कहाकि हमारे राज्य में सभी मजदूरों को thirty five किलो राशन हर माह दिया जाता है और बिजली का बिल आधा लिया जाता है। नौजवानों के लिए fifteen हजार शिक्षा विभाग के खाली पदों पर नई नियुक्तियां की गईं।

भाजपा पर तंज कसते छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी घन्यवाद के पात्र हैं, वो जहां भी चुनाव प्रचार करने जाते हैं, वहीं भाजपा का सफाया हो जाता है। वह नरेंद्र मोदी के नामांकन में बनारस गए, वहां भी सफाया होना तय है। मोदी ने पूरे देश में डर का महौलबना रखा है और लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहाकिथा कि विदेशों में जमा काला धन को ले आकर सभी केखातो में भेजा जाएगा और प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन, किसी के खाते में कोई रकम नहीं आई और न ही नौकरी मिली। मोदी जी ने सिर्फ विदेशों का भ्रमण किया और thirty हजार करोड़ रुपये का फायदा अंबानी को देने का काम किया है। इस चुनाव में देश की जनता भाजपा वालों को सबक देगी।

Related posts

Leave a Comment