News Agency : लोकसभा चुनाव 2019 में पांच चरणों की मतदान संपन्न हो चुका है, वहीं अभी दो फेज की वोटिंग अभी बाकी है। ऐसे में जहां चुनाव होने हैं उनको लेकर भाजपा समेत प्रमुख सियासी दल अपनी चुनावी रणनीति को फाइनल करने में जुटे हुए हैं। इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा आलाकमान मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो पा रहा है। जिस तरह से भोपाल सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और उम्मीदवार दिग्विजय सिंह अपनी चुनावी रणनीति को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे भाजपा के रणनीतिकार नई प्लानिंग में जुट गए हैं।
यही वजह है कि पार्टी ने भोपाल से पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के चुनावी मैनेजमेंट के लिए गुजरात के प्रभारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास ओम माथुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।दरअसल, भोपाल लोकसभा सीट को लेकर संघ की आंतरिक रिपोर्ट के बाद भाजपा यहां कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है, यही वजह है कि पार्टी ने दिग्गज नेताओं को इस सीट पर उतार दिया है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी ओम माथुर को भोपाल सीट पर चुनाव की कमान सौंपी गई है, वहीं प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी लगातार चुनावी रणनीति को और खास बनाने में जुटे हैं। यही नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजरें भोपाल पर हैं।
इस बीच खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा भी पार्टी भोपाल में रखने पर विचार कर रही है। चुनाव से ठीक पहले पार्टी जिस तरह से अपनी रणनीतिक प्लानिंग को अंजाम दे रही है, इसके पीछे मुख्य वजह संघ की आंतरिक रिपोर्ट है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, संघ ने अपने नेटवर्क के आधार पर भोपाल लोकसभा क्षेत्र को लेकर नया फीडबैक लिया है, इसमें भाजप के मुकाबले कांग्रेस पार्टी का चुनाव अभियान ज्यादा व्यवस्थित और प्रभावी माना गया है। इस रिपोर्ट के बाद बीजेपी आलाकमान ने भोपाल को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव किया। तुरंत ही मध्य प्रदेश के बड़े पार्टी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार में ज्यादातर रोड शो के जरिए प्रचार किया गया है, वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लिए वन टू वन संपर्क पर फोकस किया गया है। सूत्रों के मुताबिक को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चुनावी रणनीति में बदलाव का फैसला लिया है। इस बीच पार्टी ने रणनीतिक तैयारी के लिए पांच खास टीमें बनाई हैं। जिसमें मध्य प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, गुजरात के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रभात झा, शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती शामिल हैं। जिन्हें ये अहम जिम्मेदारी मिली है वो सभी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। यही नहीं ओम माथुर को इलेक्शन मैनेजमेंट पर निगाह रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी भोपाल में खास तौर से ध्यान देने के लिए कहा गया है। यही नहीं पार्टी कई और दिग्गज नेताओं को भोपाल में चुनाव प्रचार के लिए भेजने पर विचार कर रही है।