पानी के लिए भटक रहे हिरण की सड़क दुर्घटना मे मौत,वन विभाग की अधिकारी ने शव की कब्ज़ा मे लेकर दफ़नाया

 संवाददाता:- पप्पू यादव 

नौड़ीहा बाजार,पलामू:- नौड़ीहा बाजार प्रखंड के खालो की पान की दुकान के समीप अहले सुबह करीब 4 बजे सड़क हादसे मे हिरण की मौत हो गई। हिरण की मौत की स्थानीय थाना नौड़ीहा की ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई। सूचना के तत्पश्चात वन के अधिकारी के दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई इसके बाद आनन फानन मे वन विभाग की अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे मे जानकारी लिया। आगे बताते चलें कि पलामू जिले की पूरे क्षेत्र ड्राई जोन है और पानी के लिए जानवर और आदमी दोनों पानी के लिए भटक रहे है। 

जिसका मुख्य कारण कि छतरपुर -नौड़ीहा बाजार मे अंधाधुन वन की कटाईं और अधिक पहाड़ की विनाश हो रहा है। वन रक्षक राहुल कुमार ने बताया कि मृतक हिरण की शव मे कुत्ता कटाने की निशान है इससे प्रतीत होता है कि पानी के लिए भटक रहे हिरण ने भागे भागे जंगल छोड़ कर गाँव की ओर निकल पड़े और जिसके वजह से जंगली जानवर सड़क हादसे की शिकार वन रहे। अभी तक हिट वे से पलामू मे लगभग 16 लोगों की जान जान की खबर है प्राप्त है।

Related posts

Leave a Comment