चान्हो – चान्हो प्रखंड मदरसा चौक के पास घरों के ऊपर झूलती मौत की तार हमेशा जान जोखिम में रहने मजबूर हैं लोग बरसात के दिनों में हो सकता है बड़ा हादसा।लोगों को हमेशा डर रहता है कि अपने ही घर की छत पर निकलने और जरा सी चूक भी जीवन पर भारी पड़ सकती है। यही हाल कई सालों से बना हुआ है बारिश के दिनों में घरों से गुजर रहीं बिजली की 11 हजार वोल्ट तार (हाई टेंशन) की तार से घर में करेंट भी आ जाता है जिस से घरों में रहने वाले लोगों पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 2 साल पूर्व विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था और बताया गया था कि NH39 चौड़ीकरण के बाद सड़क के किनारे सभी जगहों पर ट्रांसफार्मर पोल और तार बदलने का कार्य किया जाएगा उसे के बाद आज 4 साल बाद भी किसी तरह का समाधान विभाग की और से नही किया गया जब कि 2 साल पूर्व ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है और इस दौरान सभी जगहों पर NH 39 के किनारे ट्रांसफार्मर और तार पोल बदले गए मगर पूरे मदरसा चौक में एक भी बिजली का पोल और तार ना ट्रांसफार्मर बदला गया। ग्रामीणों
Related posts
-
झामुमो ने मंईयां सम्मान की राशि बढ़ने पर निकाला विजय जुलूस
रांची : मंईयां सम्मान योजना को एक हजार रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए करने की खुशी... -
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल,दो रिम्स रेफर
बालूमाथ। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोंग घायल हो गए... -
वाहन की टक्कर से पतरस तिर्की के वृद्ध की हुई मौत
एक्सिटेंडः ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे वृद्ध की मौत,गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर...