वसीम आलम
साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही स्थित सतपुलवा पेट्रोल पंप के नीचे बाढ़ के पानी में तैरता हुआ बुधवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार सतपुलवा पेट्रोल पंप के नीचे बाढ़ के पानी में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी जहां शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इधर सदर अस्पताल में डॉ. शाहबाज हुसैन ने शव का पोस्टमार्टम किया फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखा गया है। इधर लोहंडा निवासी गिरधारी लाल ने थाना पहुंचकर सतपुलवा पेट्रोल पंप के समीप बाढ़ के पानी में तैरता मिला शव होने का दावा अपने पुत्र के रूप में किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शव उसके पुत्र सोनू कुमार का है जिसे मिर्गी की बीमारी थी व दिमाग से थोड़ा ठीक नहीं था। उधर उसका बेटा पेट्रोल पंप में पानी लाने का काम किया करता था जहां 9 सितंबर को भी उसने पेट्रोल पंप पर पानी लाकर दिया था इसके बाद उसे खोजने के लिए वहां गए थे तो वो वहां नहीं मिला था। उधर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।