नवनिर्मित पुल पर आयी दरारें , दर्जनों गांव का संपर्क टूटा 

बड़ी दुर्घटना को दे रही हैं आमंत्रित

 पुल निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, आगमन प्रभावित

 देवघर , मोहनपुर नवनिर्मित पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ दिख रहा है। बंका पंचायत के बरसतीया गांव के मुख्य  सड़क नहर के ऊपर नवनिर्मित पुल  दरारें आ गई है। ऐसे में ग्रामीण पुल धंसने व टुटने की चर्चाएं कर रहे है। बहराल जिससे आसपास के दर्जनों गांव का आपस में संपर्क टूट गया है। आशाएं  जताई जाने लगी की यह पुल कभी भी  गिर सकता है। इस कारण जान माल की क्षति हो सकती है। इसके कारण कई पंचायत को जोड़ने वाली यह सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल की दरारें गुणवत्ता पर प्रश्न चीन खड़ा करने के साथ सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान है।  जब पुल का निर्माण कराया गया तो तत्कालीन अधिकारियों ने इसकी गुणवत्ता की जांच क्यों नहीं की । यही वजह है कि अधिकारियों एवं ठेकेदार की मिली भगत से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं अपने चरम पर है। ऐसे में आप ग्रामीणों ने इस मामले उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ऐसे अफसर के खिलाफ सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई भी नहीं दिखाती ,जिससे लोगों के मन में भरोसा जगे की सरकार ईमानदारी पर सवाल खड़ा ना किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment