दो अल्ट्रासाउन्ड सेंटर का सीओ और चिकित्सा प्रभारी ने किया जाँच,कई संचालक सेंटर बंद कर फरार 

जाँच के पहले सचेत हुए अल्ट्रासाउन्ड के संचालक 

राजेश सहाय 

चौपारण :प्रखंड के सामुदायिक अस्पताल से केंदुआ मोड़ तक अवैध तरीके से कुछ दवा दुकानों में अल्ट्रासॉउन्ड संचालित है,जहाँ बेधड़ल्ले से लिंग जांच और भ्रूण हत्या किया जाता है। सोमवार को उपायुक्त नैन्सी सहाय के आदेश पर प्रखंड सीओ संजय यादव और डॉक्टर भुनेश्वर गोप के अगुवाई मे जाँच अभियान चलाया गया।सीओ द्वारा दो अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर में  जाँच किया गया जबकि कुछ अल्ट्रासाउन्ड संचालक पहले ही सूचना पाकर सेंटर बंद कर फरार हो गए।डॉक्टर भुनेश्वर गोप ने बताया कि केंदुआ मोड़ में संचालित माँ सेवा सदन के संचालक अपने सेंटर से गायब मिले।वहीं पर कार्यरत एक महिला से पूछताछ किया तो वो अपने आप को ए एन एम बताई। उसके बाद महिला से ए एन एम होने का कागजात का मांग किया गया तो कोई कागजात नही दिखा सकी जबकि अंदर अस्पताल मे एक मरीज भी था,मगर उसे भी देखने नही दिया गया।दुसरी जाँच एस एम मेमोरियल मे हुआ जहाँ डॉक्टर नही रहने से अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर बंद पाया गया। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये सीओ संजय यादव से टेलीफोनिक बात करने का प्रयास किया गया मगर सीओ द्वारा फोन नही उठाया गया। मालूम हो कि चौपारण में संचालित कई दवा दुकानों में चुपके से अवैध अल्ट्रासाउन्ड सेंटर स्थापित कर लिंग जांच और भ्रूण हत्या जैसा जघन्य कृत्य किया जाता है। पहले भी कई बार मिडिया में रिपोर्ट छपने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिससे अवैध अल्ट्रासाउन्ड संचालकों का मनोबल काफी बढ़ गया है। उम्मीद है कि प्रशासन के सक्रिय होने से इस तरह के कामों पर रोक लगाई जा सकेगी।

Related posts

Leave a Comment