छत्तरपुर सीओ के संरक्षण में धड़ल्ले से जारी है प्रखण्ड  में बालू का काला कारोबार

 संवाददाता

छत्तरपुर,पलामू:- छतरपुर प्रखण्ड में पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से एनजीटी ने पूरे देश में बालू के अवैध उठाओ और भंडारण पर रोक लगा दी है और इससे संबंधित आदेश भी देश के तमाम जिलाधिकारी को जारी भी कर दिए गए हैं इसके बावजूद अगर छत्तरपुर प्रखण्ड की बात करें तो धड़ल्ले से यहां जारी है बालू का अवैध कारोबार। छत्तरपुर अंचल   अधिकारियों के संरक्षण में खुलेआम यह धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। प्रतिदिन बालू माफियाओं के द्वारा भण्डारण करके ट्रेलर, हाइवा एवं ट्रैक्टर से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर बालू बाहर भेजा जाता हैं, छत्तरपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बालू घाट  बटाने के उदयगढ़,गोसाईडीह,मड़वा, खजूरी/नौडीहा, रूद, बेलहारा के बांकी नदी के इलाके से बालू उठाकर भेजा जाता हैं, साथ ही भंडारण भी की जा रही है। इसकी जानकारी प्रखण्ड के मुखिया ने बताया कि छत्तरपुर  सीओ से हमलोग पंचायत में चल रहे योजनाओं को पूरा करने के लिए कितनी बार चलान निर्गत करने को कहा तो ये टालमटोल करते रहे वही माफियाओं द्वारा बालू की उठाव किया जा रहा है तो इसपर कोई संज्ञान आज तक नही लिया गया, मुखिया ने इसपर आरोप लगया है कि इससे यही प्रतीत होता है कि इनकी संरक्षण में ही हजारों सीएफटी बालू उठाव की धज्जियां उड़ा रही है। पंचायत के मुखिया ने सीओ पर आरोप लगाया है कि अगर हमलोग अपने पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा से सम्बंधित योजना उसके लिए बालू मंगवाकर कार्य करवा रहे हैं तो इसपर भी सीओ को आपत्ति है इसका ताज़ा मामला शैलेन्द्र कुमार सिंह खजूरी निवासी की है, जो क्षेत्र भ्रमण के दौरान खुद छत्तरपुर सीओ ने खाली ट्रैक्टर को पकड़ कर भयादोहन किया जा रहा है। इस आशय का एक शिकायत पत्र भी एसडीओ के नाम उपायुक्त पलामू को दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि उनका  ट्रैक्टर उनके परिवार के जीविका का मुख्य सन्नोत है, उनकी खाली गाड़ी को पकड़कर सीओ ने भयादोहन करने का काम किया है, उनसे खाली गाड़ी छोडने के एवज में सीओ द्वारा पचास हज़ार रुपये मांग किया गया। नहीं देने पर उनकी गाड़ी को जप्त कर खजूरी पिकेट में लगा दिया गया और प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है उन्होंने डीसी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

  फिलहाल सीओ के इस हरकत के कारण क्षेत्र के लोगों मै आक्रोश व्याप्त है। खजूरी/नौडीहा पंचायत के मुखिया सह प्रखण्ड मुखिया संघ के संरक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छत्तरपुर सीओ की मनमानी से हमलोग त्रस्त है,पंचायत में चल रहे सरकारी योजना जैसे आवस,मनरेगा योजना का कुआँ जो कि बालू के अभाव में बंद पड़ा है,कितनी बार प्रखण्ड के सभी मुखिया ने सीओ से चलान की मांग करते है तो टाल मटोल करते रहते है,इसके कारण प्रखण्ड लगभग काफी योजना बंद पड़ा है,अगर हम मुखिया लोग चलान की बात करते है तो छत्तरपुर सीओ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ऑफिस से डांटकर निकल जाने को कहते है।

डीएमओ आनन्द कुमार से इस मामले में पूछे जाने पर फोन को दो बार कट कर दिया जिससे इस मामले में संपर्क नहीं हो पाया।

Related posts

Leave a Comment