भाजपा नेताओं के झांसे में नहीं आयेगी जनता: चुन्ना सिंह

BJP will not scoff at BJP leaders: Channa Singh

विजय सिन्हा,
देवघरः सारठ: दुमका लोकसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी शिबू सोरेन को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए महागठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को पूर्व विधायक सह झाविमो नेता चुन्ना सिंह के आवास बामनगामा में झामुमो के केन्द्रीय प्रवक्ता सह दुमका लोकसभा प्रभारी सुप्रियो भट्टाचार्य, पार्टी महासचिव बबलू पांडेय समेत अन्य ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिये। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बोचबांध, नवादा और पथरड्डा पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को शिबु सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

पत्रकारों से बात करते हुए चुन्ना सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता अपने बड़बोले बयान व जुमलेबाजी में फंस गई है। स्थिति ये है कि पीएम से लेकर सभी स्टार प्रचारक भी सिर्फ झूठ और मुद्दा विहीन बातें बोलकर जनता को गुमराह कर रही है। एक-एक लोकसभा में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगाया जा रहा है। अगर भाजपा को अपने विकास कार्यो पर भरोसा है तो फिर प्रधानमंत्री इतने बैचेन और परेशान क्यों है। कहा कि इसबार प्रधानमंत्री के झांसे में जनता नहीं आने वाली है और भाजपा के सभी नेताओं को राजनीति छोड़कर वृंदावन में जाकर चिंतन-मंथन करना चाहिये। वहीं कहा कि भाजपा के नेता लोकतंत्र के महापर्व को धर्मयुद्ध बताकर देश की अखंडता में दरार पैदा कर रही है। वहीं देश की जनता को जाति व धर्म में बांटकर उन्माद फैला रही है।

श्री सिंह ने राज्य के मुखिया रघुवर दास पर प्रहार करते हुए कहा कि खुद को झारखंड का मुखिया कहते है लेकिन उन्हें अपने पैतृक राज्य छत्तीसगढ़ के लोगों से ही अधिक प्रेम है। आज भी झारखंड में नौकरियों की बहाली में झारखंड से ज्यादा छत्तीसगढ़ के लोगों को लिया जा रहा है। जनता सब जानती है और करारा जवाब देने के लिए आतुर भी है। लोकसभा चुनाव परिणाम में मोदी सरकार का सफाया होना तय है वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में रघुवर को भी अपना बोरीया-बिस्तरा समेटना ही पड़ेगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह, झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाष मंडल, मुक्तार आलम, प्रहलाद मंडल, ज्योति सिंह, सिकंदर अली समेत अन्य कई मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment