झारखंड में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में हुआ बड़ा इजाफा, जानिए विस्तार से

  राजा कुमार

देवघर: झारखंड में हवाई यात्रियों का आना-जाना बढ़ता जा रहा है. इसका मतलब है कि झारखंड में आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ अन्य सेक्टर में विकास का काम हो रहा है. झारखंड में हवाई यात्रियों का आना-जाना बढ़ता जा रहा है. इसका मतलब है कि झारखंड में आधारभूत संरचना के विकास के साथ-साथ अन्य सेक्टर में विकास का काम हो रहा है. बड़े-बड़े औद्योगिक समूह के लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. यही कारण है कि हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है. हम बात कर रहे हैं घरेलू हवाई यात्राओं की. जानिए पिछले 1 साल में घरेलू हवाई यात्रियों की क्या संख्या रही आंकड़ों के अनुसार 2022-23 में 24 लाख 79 हजार से अधिक घरेलू हवाई यात्रियों ने झारखंड का दौरा किया.यह संख्या 2023-24 में बढ़कर 27 लाख 43 000 से अधिक हो गई है यानी 10.64% की वृद्धि दर्ज की गई है. इस संबंध में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी.झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने संबंध में सरकार से सवाल पूछा था. झारखंड में विमान सेवा के विस्तार की भावी योजना के बारे में जानिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ देश का आम नागरिक के तहत वर्तमान में झारखंड राज्य में देवघर- कोलकाता, देवघर-पटना, देवघर-रांची देवघर,जमशेदपुर- कोलकाता-जमशेदपुर आर सी एस मार्गों का प्रचालन हो रहा है. आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत आने वाले समय में बोकारो, दुमका और हजारीबाग को जोड़ने की योजना है. यानी इन जगहों से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. हवाई पट्टी बनने के बाद यहां से भी विमानों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो सकेगा.

Related posts

Leave a Comment