रामगढ़ थाना में जप्त अवैध बालु से लोड ट्रेक्टर को सीओ के कहने पर थाना प्रभारी ने फोटो लेने से किया मना, गड़बड़झाला
रामगढ़/रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर से विभिन्न नदी नाटो में अवैध बालु का उठाव व परिचालन दिन रात धरल्ले है जारी है।कभी कभी खानापूर्ति के लिए सीओ साहब एकाध अबैध बालु की ट्रेक्टर पकड़कर अपना कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे हैं।वहीं रविवार को रामगढ़ बीडीओ सह सीओ अभय कुमार रामगढ़ थाना के दो क्षेत्रों तथा हंसडीहा थाना क्षेत्र समेत तीन अवैध बालु से लोड ट्रेक्टर को जप्त कर रामगढ़ और हंसडीहा थाना क्षेत्र पुलिस को हवाले कर दिये है।वहीं रविवार की शाम जब पत्रकार रामजी साह रामगढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी शशिकांत साहु से जप्त ट्रेक्टर का फोटो लेना चाहा तो थाना प्रभारी शशिकांत साहु ने कहा कि पहले सीओ से आदेश लें तब फोटो लें लेंगे। वहीं जब पत्रकार ने सीओ का मंतव्य लेने से संपर्क करना चाहा तो पांच बार फोन करने पर सीओ अभय कुमार ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे बीडीओ सह सीओ अभय कुमार की पारदर्शिता स्पष्ट नहीं दिख रहा है।वहीं जप्त ट्रेक्टर को छुड़ाने बालु माफीया सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।
ज्ञात हो कि रामगढ़ प्रखंड के कारुडीह पंचायत के बाशलोई तथा डांडो पंचायत के केदुवा नदी घाट, अमरपुर पंचायत के गोजमबा,रैडा नदी घाटों से अबैध रुप से सक्रिय होकर दिन रात बालू माफिया बालु उठाव कर प्रति ट्रेक्टर तीन हजार से साढ़े तीन रुपये में बालू बेचकर चांदी काट रहे हैं।