News Agency : लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तमाम लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाल के प्रमुख डॉक्टर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने ऐसा दावा किया है, जो विपक्षी दलों की मुश्किल को बढ़ा सकता है। राजेश्वर शास्त्री ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा अकेले दम पर three hundred सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हालांकि राजेश्वर शास्त्री को बाद में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके पद से हटा दिया गया है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डीके बग्गा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट की वजह से राजेश्वर शास्त्री मुसलवांवकर को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। वहीं मुसलगांवकर के बचाव में भारतीय जनता पार्टी उतर आई है और इसपर सवाल खड़ा किया है। मुसलगांवकर ने twenty eight अप्रैल को फेसबुक पर यह पोस्ट साझा की थी, जिसमे कहा गया था कि कभाजपा को three hundred सीटों पर जीत मिलेगी जबकि एनडीए three hundred से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
हालांकि निलंबन के बाद मुसलगांवकर ने अपनी पोस्ट पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और पोस्ट को हटा लिया। उन्होंने लिखा कि मेरे द्वारा ज्योतिषीय आंकनल मात्र शास्त्रीय प्रचार की दृष्टि से किया या था, अगर इससे किसी की भावना आहत होती है तो मैं क्षमा मांगता हूं। शास्त्री पर कार्रवाई के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न विषयों पर अपना ज्योतिषीय आंकलन जाहिर करना अध्ययन और अध्यापन का अनिवार्य कार्य होता है, ऐसे में ज्योतिषाचार्य के खिलाफ यह कार्वाई गलत है, लिहाजा उनका निलंबन वापस होना चाहिए।